08 वर्षीय बालक की हत्या करने के मामले में दरिंदा पिता गिरफ्तार*

संत कबीर नगर 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना दुधारा अंतर्गत 08 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में दरिंदा पिता को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंह के नेतृत्व में थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0स0 258/2025 धारा 103(1) /115(2) /352 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मोईद अहमद पुत्र स्व0 सईद अहमद उर्फ पिटर निवासी दुधारा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को जातेडीहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया । . विदित हो कि 17 जुलाई को वादिनी संजीदा खातून पत्नी मोईद अहमद निवासी दुधारा थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके पति झगडालू व घुमक्कड़ किस्म के व्यक्ति है , दिनांक 16 जुलाई को रात्रि में बिना किसी बात के वादिनी को मारे पीटे व उसके बाद उनके 08 वर्षीय पुत्र अदनान के सीने पर चढ़कर मारने लगे जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-*
थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंह, व0उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह, का0 आनन्द पटेल ।