भूगर्भ जल संरक्षण हेतु रैली व जागरूकता सभा का आयोजन बच्चों ने निकाली रैली, डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से वितरित हुआ जूस व स्वास्थ्यवर्धक सामग्री
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट | भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, कछार पुरवा में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेषकर स्कूली बच्चों को जल संकट की गंभीरता और भूगर्भ जल के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी, शिक्षिका रचना यादव, विद्यासागर सिंह, तथा संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने जल संचयन, वर्षा जल का संरक्षण एवं सतत जल उपयोग की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने जल संरक्षण को आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए जन-सहभागिता की अहमियत पर बल दिया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, जिसमें "जल है तो कल है", "बूँद-बूँद से सागर बनता है" जैसे नारों से गांव की गलियों को गुंजायमान कर दिया। छात्रों ने सभा में जल पर आधारित गीत, कविता व भाषण प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर किया। इस मौके पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को फ्रूट जूस, मंजन एवं हाजमोला गोलियों का वितरण किया गया। बच्चों ने स्वास्थ्यवर्धक सामग्री पाकर प्रसन्नता जताई और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने बताया कि यह अभियान "पृथ्वी रक्षा यात्रा" के अंतर्गत जल-जागरूकता की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीण समुदायों को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक व सक्रिय बनाना है। इस मौके पर विद्यासागर सिंह उषा रानी त्रिपाठी रचना यादव सुशील पांडे ममता सिंह रंजन चंदेल गरिमा सिंह दीपा देवी सोनू गौतम सियाराम सिंह सुनीता देवी प्रियंका द्विवेदी गीतांजलि सिंह शहीद तमाम ग्रामवासी एवं बच्चे उपस्थित रहे