पौड़ी में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, 10 दिन में कार्यवाही के सख्त निर्देश।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने आज कोटद्वार रोड स्थित वार्ड नंबर 11 के पास पेट्रोल पंप क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण वार्ड सभासद गौरव सागर की शिकायत के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने 7 जुलाई को अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लो०नि०वि० श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिखकर NH-119 की बंद पड़ी नालियों और सड़क पर छोड़े गए मलबे की समस्या को उठाया था।
इसके बाद 13 जुलाई को उन्होंने जिलाधिकारी को मेल के माध्यम से इस विषय की जानकारी दी थी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम पौड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता, सभासद गौरव सागर, एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।