जमीनी विवाद मे हैवान बना कलियुगी बेटा: मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जमीन के विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब आरोपी अभय यादव (40 वर्ष) ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । हत्या का कारण जमीन का विवादहत्या का तरीका कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करना बताया मौके पर पहुंचे आला अफसर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शहर कोतवाल और क्षेत्रीय टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इसके लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं । जल्दी की गिरफ्तारी की संभावना है।