कोट व पौड़ी विकासखण्डों में चुनावी तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया प्रत्यक्ष अवलोकन।

कोट व पौड़ी विकासखण्डों में चुनावी तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया प्रत्यक्ष अवलोकन।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

द्वितीय चरण के पंचायत चुनावों को लेकर जनपद पौड़ी में रविवार को 7 विकासखंडों की 548 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गईं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोट और पौड़ी विकासखंडों में चुनाव तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामग्री वितरण केंद्र, मतदान स्थल, मतगणना स्थल और स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करना है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दलों के भोजन, आवास, परिवहन तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था में कोई कमी न छोड़ी जाए। साथ ही मतदान केंद्रों पर स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने को कहा।पौड़ी विकासखंड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रॉंग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को जांचा और उन्हें सुचारु रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों से संवाद कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली और पीठासीन अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतपेटियों की सुरक्षा और सामग्री की चेकलिस्ट के अनुसार जांच बेहद आवश्यक है।कोट विकासखंड में उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से भेंट कर उन्हें सफल चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी समस्या होने पर संबंधित बीडीओ और आरओ से तुरंत संपर्क किया जाए।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ब्लॉक, राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर चुनाव क्षेत्रों का नियमित पर्यवेक्षण करें, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था से समय रहते निपटा जा सके।गौरतलब है कि द्वितीय चरण में विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा की कुल 540 ग्राम पंचायतों में मतदान होना है, जिसके लिए 548 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र शेट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, रिटर्निंग ऑफिसर पौड़ी रोहित दुबड़िया, रिटर्निंग ऑफिसर कोट मास्टर आदर्श, खंड विकास अधिकारी कोट अमित बिजल्वाण, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।