चकरोड की पैमाइस करने के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो वायरल
निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेखपाल द्वारा चकरोड की पैमाइश के लिए किसान से रुपयों की मांग की गई थी। वीडियो हाल ही के कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद पैमाइश किसान के पक्ष में नहीं की तो किसान के पारिवारिक व्यक्ति ने वीडियो को वायरल कर दिया। मामला एसडीएम कोंच के संज्ञान में आने पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामला कोंच तहसील क्षेत्र के खैराई का है। जहां चकरोड की पैमाइश करने के नाम पर एक किसान बुद्ध सिंह से एक लाख रुपए लेने वाले क्षेत्रीय लेखपाल नरेंद्र झा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। गांव के किसान की भूमि रकवा 71 पर जाने के लिए आधी दूर तक सरकारी चकरोड है बाकी पर दबंगों का कब्जा है किसान ने लेखपाल से पैमाइश करने को कहा तो लेखपाल नरेन्द्र झां ने बुजुर्ग किसान से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जिसके चलते किसान ने लेखपाल को 70 हजार रुपए दे दिए।जब 30 हजार रुपए शेष बाकी लेखपाल ने मांगे तो किसान ने चकरोड पैमाइश करने को कहा।इसी को लेकर किसान और लेखपाल के बीच मनमुटाव हो गया। किसान ने जब लेखपाल को 70 हजार रुपए रिश्वत दी तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया। लेखपाल ने पैमाइश किसान के पक्ष में नहीं की तो आज किसान के फैमिली मैंबर ने वीडियो को वायरल कर दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रुपये दे रहे किसान और लेखपाल का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर महकमे में हड़कंप मच गया।अफसरों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले को लेकर कोंच एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि लेखपाल द्वारा किसान से चकरोड पैमाइश करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं