ब्रम्हामण महासभा व परशुराम सेना ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

ब्रम्हामण महासभा व परशुराम सेना ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।ब्रहामण महासभा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक एवं परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष मौनू पंडित के नेतृत्व में नीलम शुक्ला, प्रवीण दीक्षित, राकेश तिवारी, बृजकिशोर त्रिपाठी, रविन्द्र तिवारी, उदय महाराज सहित दर्जनों ब्रहामण समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए मारपीट, जेब में रखे पचपन हजार रुपये के साथ ही गले से सोने की जंजीर लूट लेने की घटना कोतवाली उरई में दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं की गयी जिससे ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना में का आक्रोश है।उन्होंन मांग की है कि घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये अन्यथा की स्थिति में ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।