स्कूल चलों अभियान के अन्तर्गत भब्य बाइक रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर।। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत भव्य बाइक रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिज़ा मिर्जा के कुशल नेतृत्व में "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री फ़िज़ा मिर्ज़ा ने कंपोजिट विद्यालय सिरौलीगौसपुर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा, "शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। यदि एक भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित रह गया, तो हमारा यह सामूहिक संकल्प अधूरा रह जाएगा।" उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वान किया। बाइक रैली में विकास खण्ड के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक नवीन मिश्रा द्वारा किया गया। रैली के पश्चात प्राथमिक विद्यालय पीठापुर के प्रांगण में वृक्षारोपण महाअभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत श्री सिंह एवं सुश्री फिज़ा मिर्जा द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद भी किया तथा उन्हें नैतिक मूल्यों के बारे में बताया और पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक किया। यह बाइक रैली सिरौलीगौसपुर से बदोसराय, पंजरैली, मौलाबाद, सैदनपुर होते हुए कंपोजिट विद्यालय परसा 2 तक निकाली गई। समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विकास खण्ड को शीघ्र शत-प्रतिशत निपुण बनाने का लक्ष्य साझा किया रैली प्रतिभाग करने वाली महिला शिक्षकों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए संवाद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक बृजेश शुक्ला, राज नारायण तिवारी, ख़ुर्शेद अली, सूर्यकान्त यादव, अभिषेक सिंह, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती रश्मि शुक्ला रामानंद , आशुतोष,आदि वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।