सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)। बीते एक सप्ताह पहले जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा कार चालक के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण को लेकर वादी प्रदीप पुत्र विनोद निवासी ग्राम इमिलिया खुर्द थाना कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सुरेन्द्र पुत्र हिरवा बांधपुर खुर्द थाना विवार हमीरपुर मेरे घर पर ही रहता है। दिनांक 6-7-25 की सुबह साढ़े 8 मोटर साइकिल को ठीक करने के लिए सुरेंद्र अपने साथी वरदान पुत्र मलखान निवासी मंगरिया अजनर महोबा व राज पुत्र पवन तथा गोनेश पुत्र जय सिंह निवासीगण इमिलिया के साथ पैदल समीप के सोहरापुर पर चौराहा जा रहे थे। जैसे ही वह लोग इमिलिया मोड़ पर पहुंचे तो महेवा की ओर से आ रही कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चारों लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वरदान, कोमेश व राज घायल हो गए, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।