महेवा,वावई व कालपी के मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में 121 मरीजों का उपचार हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)शासन की योजना के तहत रविवार को महेवा वावई तथा कालपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया जिसमें 121 मरीजों का उपचार करके नागरिकों को बरसात के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान 28 रोगियों का इलाज किया गया। चिकित्सक ने नागरिकों को परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनू गौतम व डॉ रंजना सिंह की मौजूदगी में आयोजित मेले में 49 मरीजों के उपचार किया गया। जिसमें 22 पुरुष, 17 महिलायें तथा 10 बच्चे शामिल रहे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम ने मरीजों का उपचार करके बारिश के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए सुझाव दिए गये। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि बरसात के मौसम में आकर के खुजली, चर्म रोगियों एवं पेट रोगियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए सभी लोग ताजा भोजन ग्रहण करें। शुद्ध पानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण उत्पन्न होने पर डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयों का प्रयोग करें।मेले में राकेश बघेल,नीरज पाल ,हिमांशु दीक्षित, शालिनी वाजपेई,नीरज वर्मा आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। वावई चिकित्सालय में चिकित्सकीय टीम की मौजूदगी में आयोजित मेले में 34 मरीजों का उपचार किया गया। मेलों में कंडोम, टेबलेट तथा अन्य परिवार नियोजन संबंधी सामग्री का वितरण कर परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।