जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई

जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. मुनीष कुमार ने जानकारी दी कि विभागीय पोर्टल 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तथा 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक खुला था, जिसमें 14 परियोजनाओं के लिए कुल 277 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 246 आवेदन पात्र पाए गए, जबकि 31 आवेदन अपात्र घोषित किए गए।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अपात्र आवेदनों के पुनः सत्यापन के लिए एक विशेष टीम गठित की जाए। सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।जिलाधिकारी ने गत वर्ष पूर्ण किए गए कार्यों के सत्यापन और मत्स्य संपदा के संरक्षण के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को एक टीम गठित कर "रामसर साइट" विकसित करने की योजना बनाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि वे विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और लाभार्थियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, उपायुक्त मनरेगा रामेंद्र सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संदीप सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, अधिशासी अभियंता (सिंचाई) प्रथम और द्वितीय, तथा जिला प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।