जालौन में बिजली कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन जालौन बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को विद्युत कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। जनपद जालौन में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व जगदीश बर्मा ने किया। विरोध के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्यस्थल छोड़कर विद्युत भवन परिसर में एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी की और सरकार से विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली जैसी बुनियादी सेवा का निजीकरण आम उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है और इससे न केवल सेवा महंगी होगी बल्कि रोजगार व सुरक्षा भी प्रभावित होगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, आलोक खरे, अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ, जितेंद्र नाथ, उपखंड अधिकारी सूरज सोनी, गौरव गुप्ता, ऋषभ राजपूत, सुरेश कुमार, दीपक बर्मा, कुसुमलता, पूनम, हरिओम, राजकुमार, रवि कुशवाहा, अमित, रवि प्रकाश, सौरभ ताम्रकार, नवनीत और बलबीर सिंह आदि कर्मचारी शामिल