खरीदे हुए प्लाट पर काम रोक रही दबंग महिला पीड़ित ने एसपी व डीएम को सौपा शिकायती पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।तहसील माधौगढ़ क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने थाना गोहन के ग्राम शहवाजपुर निवासी रामपाल सिंह पुत्र हाकिम सिंह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने एक किता प्लाट 29.06.2002 को पंजीकृत बैनामा से कय किया था तथ बैनामा के समय से कब्जा दखल भी प्राप्त कर लिया था परन्तु एक तृतीय पक्ष अर्चना देवी पत्नी नागेन्द्र सिंह निवासी शहवाजपुर तहसील माधैगढ़ व उनके परिवारजन बेवजह प्रार्थी को हैरान व परेशान करने की नियत से उक्त प्लाट पर प्रार्थी द्वारा किए जा रहे पक्के निर्माण को रोक रही है तथा उन्होने एक सिविल वाद न्यायालय सिविल जज सी. डि. जालौन स्थान उरई के यहाँ वाद सं. 187 सन् 2020 दायर किया परन्तु उक्त वाद 29.08.2024 को निरस्त हो गया जिसकी उन्होने किसी भी सक्षम न्यायालय में अपील दाखिल नही की प्रार्थी द्वारा उक्त जगह पर पुनः निर्माण कार्य प्रारम्भ किया तो वह पुनः प्रार्थी के खिलाफ फर्जी कथनो पर आधारित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों से शिकायत करती रहती है प्रार्थी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को अभी हाल ही में नजदीकी थाना गोहन में दो सिपाही मौके पर पहुँचे और प्रार्थी से कहा कि आप अपना निर्माण कार्य तुरन्त रोक दो तो प्रार्थी ने थाना पुलिस के सिपाहियों से कहा कि हम अपने प्लाट पर निर्माण कार्य कर रहे है हम निर्माण कार्य करेगे तो उन्होने कहा कि उप जिलाधिकारी माधौगढ़ के निर्देशानुसार हम यहाँ तुम्हारा निर्माण कार्य बंद कराने आये है तो प्रार्थी ने उनसे कहा कि आपके पास कोई लिखित में आदेश है तो वह कहने लगे कि फोन द्वारा हमारे पास सूचना आई थी।प्रार्थी का बार बार निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने से निर्माण कार्य की सामग्री व समय व पैसा की बर्वादी हो रहा है जब कि उक्त क्रय शुदा प्लाट पर उक्त महिला का कोई लेना देना नही है प्रार्थी अपने क्रय शुदा प्लाट पर निर्माण कार्य न कर पाने से काफी हैरान व परेशान हैं। पीड़ित अपने दिये शिकायती पत्र में संलग्न बैनामा की छायाप्रति व सिविल न्यायालय के आदेश की छायाप्रति का अवलोकन करते हुयें किसी भी सक्षम अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कराया जाये व थाना पुलिस को प्रार्थी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य वेवजह बाधा उत्पन्न करने से रोके जाने की मांग अधिकारियों से उठाई है।