क्षेत्र के हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज में स्नातक सेमेस्टर वाइज 175 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर (बाराबंकी) । क्षेत्र के हाजी वारिस अली मेमोरियल डिग्री कॉलेज पारिजात धाम बरोलिया में स्नातक सेमेस्टर वाइज की परीक्षाओं में 175 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। बुधवार को बीए षष्टम सेमेस्टर की प्रथम पाली में संचार कौशल व्यक्तित्व विकास की परीक्षा में 41 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हिंदी में 63 छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। तथा द्वितीय सेमेस्टर हिंदी की परीक्षा में 71 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है।