एसडीएम व सचिव की टीम ने मंडी परिसर से हटाया अतिक्रमण
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)कृषि उत्पादन मंडी परिसर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अस्थाई बांस के टट्टर बनाकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही थी। रात्रि में इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम व मंडी सचिव की टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटवा दिया। एसडीएम विनय मौर्य को रात में सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग मंडी परिसर में बांस के टट्टर लगाकर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर एसडीएम और मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार की टीम सक्रिय हुई और तुरंत मौके पर पहुंची। मंडी कर्मचारियों एवं पीआरडी बल प्रांतीय रक्षक दल की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने मंडी सचिव और सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि मंडी परिसर में नियमित निगरानी की जाए, ताकि किसी को भी अवैध कब्जा करने का मौका न मिले। इसके अलावा, मंडी कर्मचारियों और सुरक्षा बल को भी अतिक्रमण रोकने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के लिए उनकी टीम लगातार सतर्क है। भविष्य में भी यदि कोई इस तरह का प्रयास करेगा, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।