डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में कालपी में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस 41 शिकायती पत्र, 04 का मौके पर हुआ निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।कालपी तहसील सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में मात्र 41 शिकायती पत्रों को पंजीकृत किया जो विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित रहे। इस मौके मात्र 04 शिकायती पत्रों का निस्तारण ही किया जा सका।समाधान दिवस के दौरान काफी संख्या में अनुपस्थित रहने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगें जाने के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने दिये।उन्होंने ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।इस दौरान प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंंह, क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, तहसीलदार अभिनव तिवारी सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।