रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने लगाया बीएमडी टेस्ट शिविर, 66 रोगियों की हुई जांच

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल द्वारा नगर स्थित डॉ. मनोज मद्देशिया के क्लिनिक पर बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी, गठिया) टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष कपिल सोनी, सचिव पियूष अग्रवाल एवं डॉ. मनोज मद्देशिया ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर में कुल 66 रोगियों की जांच की गई। रोगियों को कैल्शियम की दवा, फल एवं बिस्किट भी वितरित किए गए। डॉ. मनोज ने बताया कि इस टेस्ट से हड्डी के विशिष्ट हिस्से में कैल्शियम का घनत्व मापा जाता है, जिससे हड्डी और जोड़ों से संबंधित रोगों का निदान संभव होता है। रोगियों को इससे बचाव के लिए विभिन्न व्यायाम बताए गए। वहीं, डॉ. ममता मद्देशिया ने खान-पान संबंधी विस्तृत जानकारी दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर आमजन को बीमारियों से बचाव और उनके निदान की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर नितिन बरनवाल, हिमांशु कुमार सिंह, इमरान लारी, जावेद अहमद, एस.एन. चतुर्वेदी, मयंक अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।