पिपरिस में लेखपाल पर अवैध वसूली के आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। जनपद भदोही के पिपरिस गांव में तैनात हल्का लेखपाल मानसिंह पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि लेखपाल हर कार्य के लिए मनमाने ढंग से धन की मांग करते हैं और पैसा न देने पर किसानों को अनावश्यक परेशान करते हैं। ग्रामीण भरतलाल दूबे, पन्नालाल विश्वकर्मा और सुबाष दूबे सहित अन्य लोगों ने बताया कि लेखपाल ने मेड़बन्दी प्रक्रिया कराने के नाम पर ₹10,500 की वसूली की, जबकि इस मामले में उपजिलाधिकारी का आदेश पहले ही पारित हो चुका है। खतौनी अंश निर्धारण कराने पर भी खुलेआम पैसों की मांग की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल मानसिंह पिछले तीन वर्षों से मौजा पिपरिस में तैनात हैं और भू-माफियाओं तथा दबंग प्रवृत्ति के लोगों से उनकी मिलीभगत भी बनी हुई है। इसके कारण किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और वैध कार्य भी टलते जा रहे हैं। पीड़ितों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल को तत्काल पिपरिस से हटाकर किसी अन्य ईमानदार लेखपाल की नियुक्ति की जाए, जिससे क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके।