दशरथ माझी की तरह कालिका यादव को भी राष्ट्र्पति द्वारा सम्मान मिलना चाहिए:- सुजीत यादव

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
दशरथ माझी की तरह कालिका यादव को भी राष्ट्र्पति द्वारा सम्मान मिलना चाहिए:- सुजीत यादव
गाजीपुर :- मुहम्मदाबाद विधानसभा एवं बलिया लोकसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यामपुर छावनी के समाजसेवी कालिका यादव के नेतृत्व में मगई नदी पर जनता द्वारा चंदा मांगकर पुल बनाने का एतिहासिक काम किया गया है यह पुल बिना किसी सरकारी सहायता एवं बिना किसी जनप्रतिनिधि की मदद लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है जो की सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के गाल पर तमाचा और आईना दिखाने का काम किया जा रहा है आज पुल के एक हिस्से की ढलाई के निर्माण कार्य के समय अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव जब मौके पर पहुँचे तो देख कर हैरान रह गए और बोले कि जिस तरह से बिहार के दशरथ मांझी ने पहाड़ काट कर गांव को रस्ता दिया उसी तरह कालिका यादव ने पुल का निर्माण करवा कर लगभग पचास गांव की दुरियों को नजदीक करके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया, इस लिए दशरथ मांझी की तरह ही समाजसेवी कालिका यादव को भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मान मिलना चाहिए इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व यादव महासभा के मार्गदर्शक रामकृत यादव , पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी मदन यादव , रामाकांत यादव, क्रांतिकारी किसान नेता लल्लन यादव , कार्यालय प्रभारी अजय यादव आदि मौजूद रहे।।