चितरंगी पुलिस की अबैध मादक पदार्थो के विरूध्द लगातार कार्यवाही 63 सीसी कोडिन युक्त कफ सिरप एवं एक मोटर साईकिल जप्त

सोनू वर्मा सिंगरौली /पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध मादक पदार्थो के विरूध्द विशेष अभियान चलाने के प्राप्त निर्देश में श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा श्री राहुल सैयाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अवैध मादक पदार्थो के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी को अबैध मादक पदार्थ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।उक्त आदेश के पालन में थाना प्रभारी चितरंगी एवं उनकी टीम को आज दिनांक 30/07/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की गढवा तरफ से एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल से एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोरेक्स बिक्री करने ले जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुरूप कार्यवाही हेतु बस स्टैण्ड चितंरगी के पास रेड कार्यवाही करने हेतु रवाना हुये । पुलिस टीम व्दारा बस स्टैण्ड चितरंगी के पास घेराबंदी कर गढवा तरफ से आ रही एचएफ डीलक्स गाडी को रूकवाया जाकर तलासी ली गई तो आरोपी के पास मोटर साईकिल के परी बधी पीले रंग की बोरी मे प्रतिबंधित कोडिन युक्त आनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुआ। उसका नाम पूछे जाने पर अपना नाम विनोद कुमार बैश्य पिता लोकमणि बैस उम्र 27 वर्ष निवासी रजदहा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) बताया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8,21,22 NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना हा.जा. पर अप. क्र. 345/2025 धारा 8,2122 NDPS ACT का पंजीबध्द किया गया । *उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान – निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ),सउनि सतीष दीक्षित ,आर. वीर प्रताप सिह , सुभाष पाल , राजेश मिश्रा ,मुकेश पाण्डेय , शुभम पटले , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*