वार्षिक निरीक्षण-पुलिस लाइन फायर सेफ्टी यातायात नियन्त्रण माॅब कन्ट्रोल सहित सभी माॅक ड्रिल्स का कराया गया अभ्यास

फील्ड यूनिट टीम को फिंगर प्रिन्ट व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही का कराया अभ्यास प्रशिक्षु आरक्षियों हेतु नवीन क्लास रूम का किया उद्घाटन

वार्षिक निरीक्षण-पुलिस लाइन फायर सेफ्टी यातायात नियन्त्रण माॅब कन्ट्रोल सहित सभी माॅक ड्रिल्स का कराया गया अभ्यास

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि द्वारा जनपद के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण, पुलिस लाइन्स का भ्रमण एवं विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण, थाना कोतवाली व तालबेहट का निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके उपरान्त परेड में उपस्थित पुलिस कर्मियों, यू,पी,-112, फायर सर्विस, डाॅग स्कवायॅड की टीम, रिक्रूट आरक्षियों से किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थितियों से निपटने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ बलवा माॅक ड्रिल का अभ्यास कराया गया व उपकरणों की दक्षता व रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के क्वाटर गार्द को चेक कर गार्द होशियार करने की कवायद करवाई गयी साथ ही क्वार्टर गार्द में आपातकालीन नम्बरों की सूची में सभी आपातकालीन नम्बरों, स्थानीय थाना प्रभारियों, फायर सर्विस विभाग आदि सभी के नम्बरों को सूची में अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन्स के भ्रमण के दौरान जनपदीय कण्ट्रोल रूम, रेडियो शाखा, यू,पी,-112 का निरीक्षण कर आपस में समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में अधिक से अधिक रिस्पांस देने के साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये है। परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध वाहनों का रखरखाव, दक्षता आदि को चेक किया गया, वाहनों की तकनीकी कमियों को यथाशीघ्र दूर करने एवं सभी वाहनों को अपडेट रखने तथा क्यूआरटी टीम में उच्च कोटि के वाहनों को प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। आपात स्थितियों से निपटने व डैमेज कन्ट्रोल हेतु यू,पी,-112,क्यूआरटी अस चेक, फील्ड यूनिट व फायर सर्विस की टीमों के साथ फिंगर प्रिन्ट व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही का अभ्यास कराया गया। शस्त्रागार का निरीक्षण कर आर्म्स एण्ड एम्युनेशन का रखरखाव, साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जी,पी, स्टोर में उपलब्ध सामाग्री की समीक्षा कर उच्च गुणवत्ता के हैलमेट, डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टार्च आदि उपकरण सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस मैस का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। आरक्षी बैरिक के निरीक्षण के दौरान बैरिक की साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विभिन्न पत्रावलियों, गार्द रजिस्टरों का अवलोकन कर प्रतिसार निरीक्षक को यथाशीघ्र निस्तारित करने तथा पुलिस कर्मियों की डियूटी क्रमवार लगाने हेतु निर्देशित किया गया। केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन में उपलब्ध सामग्री, उसमें लगे CCTV कैमरे, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। कैन्टीन में उपलब्ध सामग्री के बारे में पूर्व में बनाये गये वाट्सएप ग्रुप में सूची प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। ताकि सब्सिडी कैन्टीन का लाभ अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को प्राप्त हो सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें रिक्रूट आरक्षियों हेतु पुलिस लाइन में बने नवीन क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में आई,जी,झाॅसी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया इस दौरान आई जी द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, रिकार्ड शाखा, पासपोर्ट शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, आंकिक, रिट सेल, डीसीआरबी सहित सभी शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण कर पत्रावलियों व अभिलेखों के रखरखाव व उनकी प्रविष्टियों को चेक किया गया तथा लम्बित पत्रावलियों व अभिलेखों के अविलम्ब निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स सुनील कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व समस्त राजपत्रित अधिकारी, समस्त शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी आकाश कुलहरि द्वारा पुलिस लाइन्स में जनपद के पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, महिलाओ एवं बालिकाओ सम्बन्धी अपराध, लंबित विवेचनाओ के निस्तारण, साइबर अपराध, माल मुकदमाती का निस्तारण, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही आदि की विस्तृत समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट,जिलाबदर कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें। सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें । गम्भीर अपराध हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने तथा संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के थानों में लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पॉक्सो एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री, अवैध मादक पदार्थ तस्करी गौबध तस्करी, आदि में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध पतारसी सुरागरसी कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश- नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एंव एंटी रोमियो स्कॉड व शक्ति मोबाईल को भ्रमणशील रखा जाये, महिला अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये एंव महिला सम्बन्धी लंम्बित अपराधों का त्वरित गति से निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराया जाये तथा महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गावों में चैपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। “वार्षिक निरीक्षण थाना कोतवाली/तालबेहट पुलिस महानिरीक्षक, द्वारा जनपद ललितपुर के थाना कोतवाली तालबेहट के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस आगन्तुक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। थाना परिसर, कार्यालय, भोजनालय को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई व रखरखाव करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जब्त वाहनों की नीलामी व माल निस्तारण कराने का निर्देश दिये गये। थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों से बीट की जानकारी की गयी तथा थाने पर नियुक्त आरक्षी/महिला आरक्षी को बीट वितरण कर बीट क्षेत्र की जानकारी बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा हल्का दरोगा बीट कांस्टेबल और ग्राम चैकीदार मिलजुल कर अभिसूचना तंत्र मजबूत करें। थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या, बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट व गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । आईजी द्वारा मिशन शक्ति फेस-5.0 अभियान में महिला सुरक्षा/वीमेन पावर लाईन-1090 एंव साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर सतर्क रहने हेतु जागरूक कर साइबर हेल्प लाइन-1930 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बैनर पोस्टर आदि सहज दृश्य स्थानों पर लगाकर महिलाओ को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। आईजी द्वारा प्रभारी निरीक्षकों को प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करें ताकि आगन्तुकों/फरियादियों को अनावश्यक रूप से इधर-उधर जाकर परेशान न होना पड़े।