आर्थिक तंगी नहीं बनेगी इलाज में बाधा श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का संकल्प 200 जरूरतमंदों का होगा मुफ्त ऑपरेशन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस और भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से क्षेत्र के दो सौ से अधिक जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का कार्यक्रम विज्ञापन के अनुसार दो दिवसीय शिविर का आयोजन जाँच एवं भर्ती शुक्रवार 30 जनवरी एवं ऑपरेशन की तिथि शनिवार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को श्री दिगम्बर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय स्टेशन रोड पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। आयोजकों ने मरीजों की सुविधा के लिए पंजीकरण हेतु विभिन्न केंद्रों की सूची जारी की एक महीने से जारी कर दी थी।। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन हैं। कंपनी के रीजनल मैनेजर नीरज पटेरिया ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य उन लोगों तक रोशनी पहुँचाना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आँखों का इलाज नहीं करा पाते हैं। क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं ताकि पात्र व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकें।