नरेन्द्र के पंजों में फंसा धुरवारा मुड़िया रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से की जीत दर्ज
टी 20 प्रीमियर लीग में कप्तान की 53 रनों की नाबाद पारी ने पलटा मैच,1 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धवा स्थानीय मनरेगा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टी-20 प्रीमियर लीग में सोमवार को दर्शकों को क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिला। टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओम साईं राम क्रिकेट क्लब मुड़िया ने धुरवारा को एक बेहद कड़े संघर्ष में 1 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। टीम की इस जीत के सूत्रधार कप्तान नरेन्द्र पटेल रहे। जिन्होंने अपनी कप्तानी पारी से मैच का पासा पलट दिया। दशकों की आखिरी ओवर तक थमी रहीं सांसें मुड़िया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। धुरवारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुड़िया के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुड़िया की टीम एक समय संकट में थी, लेकिन कप्तान नरेन्द्र पटेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली और 18वें ओवर में अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार ले गए। शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान नरेन्द्र पटेल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। अंपायरों और खेल प्रेमियों की रही उपस्थिति मैच के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए अंपायरिंग की जिम्मेदारी माखन राज पटेल और प्रधान महेन्द्र पटेल ने बखूबी निभाई। इस निर्णायक मुकाबले को देखने के लिए धवा और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे, जिन्होंने हर चौके-छक्के पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कोचिंग स्टाफ का रहा अहम योगदान मुड़िया की इस सफलता में टीम के कोचिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जीत के बाद बॉलिंग कोच इंद्रपाल पटेल, बैटिंग कोच अरविन्द कुमार पटेल और फील्डिंग कोच रूपेश राजा ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की। अंत में नतीजा: मुड़िया ने धुरवारा को 1 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच: नरेन्द्र पटेल (53 रन, नाबाद)। लक्ष्य था 165 रन। का विजेता टीम ओम साईं राम क्रिकेट क्लब मुड़िया। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआती दबाव बनाया और अंत में बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाई। अब हमारा पूरा ध्यान सेमीफाइनल पर है। नरेन्द्र पटेल, कप्तान मुड़िया