बानपुर पुलिस ने 7000 लीटर अवैध शराब पर चलवाया रोलर 10 साल पुराने 554 मुकदमों का माल नष्ट
ऑपरेशन क्लीन: जिलाधिकारी व न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर गठित टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के बानपुर थानों के मालखानों को व्यवस्थित करने और लंबित माल के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत गुरुवार को बानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने साल 2014 से 2023 के बीच आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 554 मुकदमों से संबंधित करीब 7000 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी महरौनी और आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशानुसार, जिले के सभी थानों में वर्षों से लंबित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बानपुर पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी और जिलाधिकारी ललितपुर से विधिक अनुमति प्राप्त करने के बाद विनिष्टीकरण की प्रक्रिया शुरू की। कमेटी की निगरानी में हुई प्रक्रिया थानों के मालखाने में सालों से जमा अवैध शराब के कारण जगह की कमी और सुरक्षा का जोखिम बना रहता था। गुरुवार को गठित समिति के सदस्य क्षेत्राधिकारी (सीओ) महरौनी आशीष कुमार मिश्रा और आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार की उपस्थिति में मालखाने से निकाली गई शराब की बोतलों और लहन को नष्ट किया गया। पुलिस के अनुसार, नष्ट की गई शराब की सूची में क्रम संख्या 01 से 554 तक के मामले शामिल थे। सालों से लंबित था माल थाना प्रभारी ने बताया कि यह बरामदगी पिछले 10 वर्षों के दौरान अलग-अलग छापों और कार्रवाई के दौरान की गई थी। विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद गठित टीम ने मौके पर मौजूद रहकर पूरी पारदर्शिता के साथ शराब को बहाकर नष्ट कराया। इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ आबकारी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।