शिक्षक जयहिंद सिंह के आवास पर एमएलसी प्रत्याशी शिवशंकर पटेल का भव्य स्वागत

शिक्षक जयहिंद सिंह के आवास पर एमएलसी प्रत्याशी शिवशंकर पटेल का भव्य स्वागत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पिपरिया पाली में आयोजित की गई। इस दौरान स्नातक एमएलसी प्रत्याशी और समिति के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। एकजुटता पर दिया जोर पिपरिया पाली निवासी एवं समिति के जिला उपाध्यक्ष शिक्षक जयहिंद सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न मुद्दों और आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि शिवशंकर पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति का आधार है। उन्होंने युवाओं और स्नातकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का संकल्प दोहराया। प्रमुख पदाधिकारियों की रही मौजूदगी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सचान साहब रिटायर्ड डिप्टी एसपी,डॉ पी एल वर्मा व जिला अध्यक्ष सुजान सिंह पटेल मौजूद रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर जोर दिया। जयहिंद सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए समाज हित में निरंतर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद और समिति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने फूल-मालाओं और नारों के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया।