भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने 7 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार शरद सिंह को सौंपा

भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने 7 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार शरद सिंह को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय अवस्थी किसान संगठन ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार शरद सिंह को सौंपा है। शुक्रवार को भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में राम केदार रावत, मायाराम सुनीता रावत आदि कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा है। दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में ग्राम पंचायत इंटोरा के त्रिवेणी नगर निवासी संतू पासी की भूमि गाटा संख्या 1135 पर दबंग रामदयाल ने कब्जा कर लिया है।जिससे खाली करवाकर कर मूल खातेदार को जमीन पर कब्जा दिलवाने ,सूखी पड़ी माइनरों में पानी छोडने , दरिया बाद ब्लाक के कई गांवों के ग्रामीणों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिये जा रहे हैं। सहित 7 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया है। तहसीलदार शरद सिंह ने किसान नेता को आश्वस्त किया है कि उनकी जायज मांगों पर कार्यवाही की जायेगी।