अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा देश के शूरवीरों को अपमानित करने वाले ब्यान से क्षत्रिय समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूजा सेंगर, अखिल भारती क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष पवन सिंंह चौहान, जोगेन्द्र सिंह राठौर, जय सिंह, कुँ० यादवेन्द्र सिंह, प्रदेश महां मंत्री, संध्या सिंह चौहान, भोले जादौन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, कपिल चौहान, रामबली चौहान, अमित सेंगर, अंशुमान सेंगर सहित आदि क्षत्रिय समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि भारत के सर्वोच्च एवं सम्मानिय सदन में बैठे गरिमा पूर्ण एवं वैधानिक पद पर रहते हुए भारत की विरासत व इतिहास को कलंकित करते हुए भारत के महान व्यक्तित्व पर अशोभित व अर्मयादित ब्यान देना एक वैधानिक अपराध की श्रेणी में आता है ऐसा करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन द्वारा श्री राणा सांगा पर दिए गये अर्मयादित बयान का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव में उन्हें उनके पद से हटा कर उनके विरुद्ध कानून कार्यवाही करते हुए राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में डालने का उदाहरण प्रस्तुत किया जाये जिससे आगे इस प्रकार की दुर्भावना को समाप्त करने किया जा सके।