छात्र की टीसी लेने के नाम पर प्रधानाचार्य पर लगाया पांच हजार रुपए मांगने का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर) | कस्बे के उरई स्टैंड पर स्थित प्राइवेट विद्यालय के प्रिंसिपल और कार्यालय प्रमुख पर छात्र के पिता ने टीसी मांगने पर पांच हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी उदयभान पुत्र संतराम ने बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र संजयउरई बस स्टैंड के पास स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 2 में पढ़ता था। उसने अपने पुत्र की पूरी फीस भी विद्यालय में जमा कर दी थी। बताया कि अब उसे अपने पुत्र का कक्षा 3 में अन्य विद्यालय में एडमिशन कराना है। लेकिन उक्त विद्यालय का प्रधानाचार्य और कार्यालय प्रमुख टीसी के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य लोचन का कहना है कि फीस बकाया होने को लेकर उन्होंने फीस की रसीद की मांग की थी। जिसे अभिभावक दिखा नहीं पाए। बताया कि उन्होंने छात्र के पिता को टीसी प्रमाण पत्र दे दिया है। कोतवाल राम आसरे सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।