चौकी पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

चौकी पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)बस स्टैंड के पास खड़ी बाइक को अज्ञात वाहन चोर द्वारा चोरी ले जाने के मामले में चौकी पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। बाइक चोर के कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सहावनाका निवासी राजेश कुमार दो दिन पूर्व बस स्टैंड के पास किसी काम से गए थे। बस स्टैंड के पास वह अपनी बाइक खड़ी करके काम निपटाने लगे। तभी उनकी बाइक किसी अज्ञज्ञत बाइक चोर ने चोरी कर ली। काम निपटाकर वह बाइक खडी करने वाले स्थान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। उपरोक्त मामले में पुलिस बाइक चोर की तलाश कर रही थी। कोतवाल अजीत सिंह को सूचना मिली कि बाइक चोर बाइक को कहीं बेचने की फिराक में कोंच रोड से आ रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने कोंच रोड स्थित एक स्कूल के पास आ रही बाइक को रोककर जब चालक से कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस की पूछतांछ में उसने बाइक चोरी बात कुबूल की और बताया कि वह बाइक को कहीं बेचने की फिराक में जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।