मौदहा के गांव बहरेला का स्कूल बंद करने पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर) । 27 जुलाई मौदहा विकास खण्ड के गांव बहरेला के प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने यहां ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया है। प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूल बंद करने के सरकारी फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान" में गांव बहरेला में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर शंख और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरफ प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है। तथा बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है।कहा कि 2 अगस्त को उनकी पार्टी लखनऊ के इको गार्डन में "स्कूल बचाओ आंदोलन" करेगी।विरोध प्रदर्शन में गुलाम मोहम्मद, आदित्य प्रजापति, अनिल विश्वकर्मा, मोहम्मद साबिर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे हैं।