मुड़िया ने सतवांसा को हरा कर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

हरिओम कुशवाह के नाबाद 64 रनों के धमाके से मुड़िया सेमीफाइनल में बने मैन ऑफ द मैच

मुड़िया ने सतवांसा को हरा कर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के सतवांसा जय बजरंग क्रिकेट क्लब, सतवांसा के तत्वावधान में आयोजित 26वें क्रिकेट टूर्नामेंट में मगंलवार को सतवांसा और मुड़िया के बीच खेला गया जैसे में।

मुड़िया की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस बड़ी जीत के सूत्रधार रहे स्टार बल्लेबाज हरिओम कुशवाह, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर नवाद 64 रन पारी खेली और विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

सतवांसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सतवांसा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में एक सम्मानजनक 163 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुड़िया की टीम की ओर से हरिओम कुशवाह ने मोर्चा संभाला। 

उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और मैच के 16में व, आखरी ओवर में 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुँचाया। उनकी इस पारी में कई गगनचुंबी छक्के और शानदार चौके शामिल रहे। सम्मान समारोह में मैच के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा हरिओम कुशवाह को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' की ट्रॉफी प्रदान की गई।

आयोजन समिति के सदस्यों और दर्शकों ने हरिओम की इस साहसिक पारी की जमकर सराहना की। इस जीत के साथ ही मुड़िया अब टूर्नामेंट के खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है। इसी दौरान विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए देखा जा सकता है।

 आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही भव्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।