भदोही के वॉल बॉक्सर रवि पाण्डेय युवाओं क़ो सिखाएंगे बॉक्सिंग की बारिकियां

भदोही के वॉल बॉक्सर रवि पाण्डेय युवाओं क़ो सिखाएंगे बॉक्सिंग की बारिकियां

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के पाली भिड़ीउरा के पूर्व ग्राम प्रधान मुन्ना पाण्डेय के छोटे भाई और विश्व चैंपियन वॉल बॉक्सर रवि रामजी पाण्डेय ने अपने वॉल बॉक्सिंग से गिनीज बुक में 18 अगस्त 2019 क़ो लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में लगातार 7 घंटा 17 मिनट वॉल बॉक्सिंग करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके है और उनकी इच्छा है कि कोई भारतीय ही उनका रिकॉर्ड तोड़ सके। रवि रामजी पाण्डेय एक मिनट में 500 वॉल बॉक्सिंग करके लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके है। रवि रामजी पाण्डेय वॉल बॉक्सिंग की शुरुआत कक्षा 8वीं से शुरू की है और भदोही का शेर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराकर अपने साथ-साथ भदोही जिले का भी नाम रोशन किया। रवि रामजी पाण्डेय शुरू से ही पुणे में रहते है और वॉल बॉक्सिंग की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, रवि रामजी पाण्डेय लोगों के लिए प्रेरणास्तोत है। अपने सामाजिक कार्यों में भी रवि पाण्डेय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जो न केवल देश के तमाम शहरों बल्कि विदेश की धरती पर भी भदोही के लाल रवि पाण्डेय ने अपना जलवा बिखेरने में आगे है। रवि पाण्डेय ने पूना में देवा की अदालत नामक कार्यालय खुला है, जहा पर लोग अपनी समस्या क़ो लेकर आते है और रवि पाण्डेय उसका यथा संभव मदद भी करते है। रवि पाण्डेय शाकाहार क़ो लेकर काफ़ी मुखर रहते है। और बताते है कि शाकाहारी व्यक्ति का दिमाग़ बहुत तेजी से काम करता है। अब रवि पाण्डेय ने भदोही में भी वॉल बॉक्सिंग के लिए युवाओं के प्रशिक्षण के लिए सेंटर खोलेंगे जिसके लिए विधि विधान से भूमि पूजन के साथ शुभारम्भ भी हो गया और निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है। वॉल बॉक्सर रवि पाण्डेय के कार्य की हर जगह चर्चा हो रही है। इस कार्य को लेकर रवि पाण्डेय ने भिड़ीउरा के पूर्व प्रधान और बड़े भाई मुन्ना पाण्डेय का आशीर्वाद बताया। इस कार्य को लेकर कड़े दीन मिश्रा, शिवा तिवारी, विकास पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, सुशील यादव, बबलू पंडा, गिरदावल गौतम, नन्हकू, सुनील और बुल्ला गौतम समेत तमाम लोगों ने ख़ुशी जाहिर किया।