बाढ़ पीड़ितों के नाश्ता भोजन का रखा गया ख्याल

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर | यमुना और बेतवा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण हमीरपुर विधानसभा के लगभग 17 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं यहां तक की लोग अपना घर गृहस्ती का सामान सब खो चुके हैं आज उनके पास न रहने तक की जगह बची है ना खाने के लिए राशन इस तरह की त्रासदी की बात सुनकर समाजसेवी जगत राज प्रजापति ने सुबह के नाश्ते में सूजी का हलवा,नमकीन लोगों को वितरण किया इसी प्रकार आज यमुना घाट पर नाव के माध्यम से भोजन वितरण किया राठ मोड़ पर झुग्गी झोपड़ी बना कर रहने वालों के पास भी भोजन पहुंचाया