डीएम के निर्देश पर परिवहन व स्वास्थ्य ने लगाया शिविर चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर)की हुई जांच
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में 08 जुलाई 2025 को परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के सहयोग से बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें महर्षि विद्या मन्दिर व एसआर पब्लिक स्कूल के 54 चालकों/परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर) की जाँच डा. पंकज-चिकित्सक, श्रीमती ज्योति-नेत्र परीक्षण अधिकारी, श्री हरिश्चन्द्र-लैब टैक्नीशियन, श्री रमाशंकर पाल-स्टाफ नर्स (मेल) श्री रमेशचन्द्र-एम्बुलेंस चालक द्वारा की गयी, जिसमें 04 चालकों की शुगर बढ़ी हुई पायी गयी व 03 चालकों की दृष्टि कम पायी गयी जिनको चिकित्सीय परामर्श दिया गया। उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, इं० अजय इटौरिया-प्रबन्धक बी०के०डी० एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, अब्दुल अलीम खान-गुड सेमेरिटन से सम्मानित समाज सेवी, महावीर तरसौलिया आदि उपस्थित रहे। उपस्थित सभी जनों को राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जनपद-जालौन द्वारा सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वह समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन न करें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारियाँ न ढ़ोयें। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्वस्थ्य शरीर एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरुकता से ही सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जा सकती है। साथ ही वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने, अनधिकृत तरीके से वाहन को खड़ी न करने एवम् यात्रियों को असुविधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा कराये जाने की जानकारी देते हुए अपील की गयी।अन्त में उपस्थित सभी जनों को धन्यवाद देते हुये सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई व कार्यक्रम का समापन किया गया।