जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के संचालन के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई के आवेदन पर तत्परता से कार्यवाही करे विभागीय अधिकारीः-श्री शुक्ला

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई सहित समाधान विंदु में चयनित शिकायतो का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन हेतु विभागीय अधिकारी सभी तैयारिया समय पर पूर्ण करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुयें विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि अधिकारी अपने विभागो की लंबित शिकायतो पर तत्परता के साथ कार्य करते हुयें शिकायतो का निराकरण सुनिश्चित कराये। उन्होने निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतो की विभागीय अधिकारी स्वयं से शिकायतकर्ता से संवाद कर शिकायतो का निराकरण सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि आगामी जारी होने वाली सीएम हेल्प लाईन की रैकिंग सभी विभाग ए ग्रेड प्राप्त करे। उन्होने जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने विभागो से प्राप्त होने वाले आवेदनो पर तत्परता से निराकरण आवेदनकर्ता के समस्याओं का समाधान करे। उन्होने प्रति संप्ताह वनाधिकार के प्रकरणो के निराकरण हेतु बैठक आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान के तैयारियो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु ब्लाक स्तर पर दल गठित करे। उन्होने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान पीएचई,जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, आदि जाति कल्याण विभाग सहित जिला प्रशासन इस दल के मुख्य सदस्य के रूप में कार्य करेगे।गठित दल द्वारा ग्राम पंचायतो को क्लस्टर वार विभाजित कर पीआरए के माध्यम से ग्रामीण समिति के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण विकास के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार करेगे। जिसके तहत गठित दल द्वारा ग्राम पंचायतो में पहुचकर मूलभूत सुविधाओ के संबंध में जॉच की जायेगी और कमियो को चिन्हित कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओ के माध्यम से मूल भूत सुविधाए उपलंब्ध कराई जायेगी।उन्होने संबंधित दल को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में पंचायत समिति के साथ स्व सेवको को भी शामिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर निर्देश दिए कि अभियान के संबंध में ग्राम पंचायतो में वर्कशाप आयोजित कर समिति के सदस्यो सहित स्व सेवको को प्रशिक्षित भी करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नंदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पराज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग अखिलेश कुमार इनवे, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।