जनपद चित्रकूट में आयोजित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया

जनपद  चित्रकूट में आयोजित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया
जनपद  चित्रकूट में आयोजित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/लाइन अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी यातायात फहद अली की उपस्थिति में जनपद में आयोजित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्र चित्रकूट इण्टर कालेज,सेन्ट थामस स्कूल बेडीपुलिया,तुसलीदास महाविद्यालय बेडीपुलिया एवं जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों में स्थापित कैमरा मॉनिटरिंग रूम का अवलोकन करते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की समीक्षा की गई, ताकि परीक्षा के दौरान अनुचित गतिविधियों पर पूर्णतः नियंत्रण रखा जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर तैनात सुरक्षा बल, पर्यवेक्षकगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रो की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा बाहरी व्यक्ति की निषेधाज्ञा सम्बन्धी प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया गया तथा समस्त कार्मिकों को सतर्क व अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।