कान्हा गौशाला निर्माण में लापरवाही उजागर, 55 मीटर बाउंड्री वॉल ढही

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच, तकनीकी खामियों पर ठेकेदार को मानक अनुसार कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश

कान्हा गौशाला निर्माण में लापरवाही उजागर, 55 मीटर बाउंड्री वॉल ढही

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 योगेश जायसवाल ।

टिकैत नगर/बाराबंकी। उप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में नगर पंचायत टिकैत नगर क्षेत्र के ग्राम सभा पानापुर स्थित कान्हा गौशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में हुई भारी वर्षा के चलते निर्माणाधीन गौशाला की लगभग 55 मीटर बाउंड्री वॉल ढह गई, जो निर्धारित मानकों के विपरीत पाई गई।उक्त निर्माण कार्य नगर पंचायत टिकैत नगर द्वारा के.के. ट्रेडर्स से कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग  जी. बी. सिंह नगर पंचायत अभियंता  अभिषेक पाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत टिकैत नगर शीलू अवस्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण एवं तकनीकी जांच के दौरान निर्माण कार्य में गंभीर तकनीकी कमियां पाई गईं। इस पर सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को समस्त मानकों एवं गुणवत्ता के अनुसार कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश प्रदान किए।