आबादी से शराब ठेका हटाये जाने की मांग उठाई क्षेत्र के लोगों ने

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।शहर के चुर्खी बाई पास चौराहा पर स्थित घनी बस्ती में शराब का ठेका खुला होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसको हटाये जाने की मांग को लेकर सभासद उमेन्द्र यादव के नेतृत्व में महिलाएं डोली, पूनम, पूजा देवी, ममता, सुनीता, उर्मिला देवी, शिवकुमार सिंह, किरन, मु. जाकिर, राजाबाबू, अमित गौतम सहित दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि शराब के ठेके पर बैठने वाले शराबी लोग लोगों का आना जाना दुश्वार किये हुए है शराब ठेके के आसपास मार्केट है जहां महिलाएं व लड़कियां सामान आदि खरीदने जाती है जिनके साथ शराबियों छीटा कशी की जाती है।क्षेत्र के लोगों उक्त समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए प्रशासन से शराब ठेका हटवाये जाने की मांग उठाई है।