एनसीएल खड़िया क्षेत्र में CSR समीक्षा बैठक सम्पन्न — आदिवासी अंचलों में डिजिटल सशक्तिकरण को मिली प्राथमिकता

एनसीएल खड़िया क्षेत्र में CSR समीक्षा बैठक सम्पन्न — आदिवासी अंचलों में डिजिटल सशक्तिकरण को मिली प्राथमिकता

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सोनभद्र/खड़िया, 25 जुलाई 2025 – उत्तर भारत की अग्रणी कोयला उत्पादक कंपनी, नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र में आज कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की गतिविधियों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री के. डी. जैन ने की, जिसमें उप जिलाधिकारी श्री निखिल कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री आर. के. अवस्थी, स्टाफ अधिकारी (खनन)श्री ए. एन. मालवीय, श्री विवेक चतुर्वेदी (स्टाफ ऑफिसर, एचआर), क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री गोविंद शर्मा, प्रबंधक सामुदायिक विकास श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री राहुल उप प्रबंधक (सिविल )सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन सी एस आर के नोडल ऑफिसर श्री अमरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता को लेकर गंभीर मंथन हुआ। यह उल्लेख किया गया कि डिजिटल उपकरणों की कमी के कारण ग्रामीण व आदिवासी जनता को शासकीय योजनाओं तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला प्रसाशन द्वारा कंप्यूटर एवं प्रिंटर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रारंभिक चरण में 10 नग कंप्यूटर व प्रिंटर शासन को प्रदान किए जाएंगे। समीक्षा बैठक में एनसीएल द्वारा CSR के अंतर्गत संचालित अन्य परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें बायोटॉयलेट्स की स्थापना, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय, तथा पर्यावरणीय परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य उन्मुख योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है। उप जिलाधिकारी श्री निखिल कुमार यादव ने बैठक के दौरान एनसीएल खड़िया क्षेत्र द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करने की बात कही। क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री के. डी. जैन ने कंप्यूटर के उपयोग के लाभों और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि तकनीकी संसाधनों तक पहुंच से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। बैठक के समापन पर स्टाफ ऑफिसर (एचआर) श्री विवेक चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया करते हुए कहा कि एनसीएल खड़िया क्षेत्र, क्षेत्रीय विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से निभा रहा है।