उप डाकघर में सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई , फूल मालाओं और उपहार से किया गया सम्मानित
बुलंदशहर के खुर्जा नगर।
सुभाष रोड स्थित उप डाकघर में शुक्रवार को एक भावुक लेकिन उल्लासपूर्ण माहौल में अमर सिंह पुत्र गुलशन लाल को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। अमर सिंह लंबे समय से उप डाकघर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, और अब अपने सेवा काल की समाप्ति पर सभी सहयोगियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उप डाकघर के समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल-माला पहनाकर, साल उड़ाकर और कपड़ा व उपयोगी सामग्री भेंट कर विदाई दी। विदाई समारोह में खुर्जा नगर के जेवर अड्डा चौराहा मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर रण विजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में उमड़ा साथियों का स्नेह
इस मौके पर डाकघर के उप डाकपाल शिखा देवी एवं योगेंद्र मालिक, हरेंद्र सिंह, यूसुफ खान, राजवीर सिंह, निसात परवीन, नगमा, रिया देवी, सुल्तान, आकाश, अनिल, हरी ओम, प्रदीप सहित अनेक डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे और अमर सिंह को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने अमर सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मठ अनुशासित और सहयोगी कर्मचारी बताया। भावुकता और सम्मान से परिपूर्ण इस पल को सभी ने लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया।
निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह
जिला बुलंदशहर