सीतापाठा मंदिर पर मकर संक्रांति मेले की तैयारी तेज अध्यक्ष व ईओ ने लिया जायजा
अमृत योजना से संवर रहा सीतापाठा: ₹1.03 करोड़ से निखरेंगे घाट और तालाब
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बांध की तलहटी में स्थित प्रसिद्ध श्री सीतापाठा मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन (अभिलाषा) और अधिशासी अधिकारी (ईओ) दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्माण कार्यों में लापरवाही पर दी चेतावनी अमृत योजना के अंतर्गत सीतापाठा के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 3 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदया ने चल रहे तालाब निर्माण, घाट निर्माण और पार्क के कार्यों को देखा। उन्होंने ठेकेदार को सख्त लहजे में हिदायत दी कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सौंदर्यीकरण का कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण होना चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि पालिका अध्यक्ष ने मंदिर के महंत से चर्चा कर मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि: घाटों और मंदिर के आसपास विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। नव-निर्मित तालाब में तत्काल जल भराव कराया जाए ताकि मकर संक्रांति पर श्रद्धालु स्नान कर सकें। मेले के दौरान प्रकाश और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। नगर के विकास को मिलेगी नई गति ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अमृत योजना के तहत घाट निर्माण, तालाब में सीसी कार्य और बाउंड्रीवॉल का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि पार्क निर्माण प्रगति पर है। मकर संक्रांति पर्व की अगाध श्रद्धा को देखते हुए पालिका प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। इस दौरान विवेक जैन (जिम्मी), कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी सफाई निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार और गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।