नन्हे सितारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन गूंजे देशभक्ति के तराने

डोंगरा खुर्द के रंजना देवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

नन्हे सितारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन गूंजे देशभक्ति के तराने

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरौनी विकास खंड ग्राम डोंगरा खुर्द स्थित रंजना देवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए देश की विविधता और एकता की अनूठी झलक पेश की। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसलाअफजाई की गई। बलिदानों से मिली आजादी को अक्षुण्ण रखने का संकल्प समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक व पूर्व प्रधान राजा सिंह एवं संस्थापक,प्रबंधक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र' ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया। राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर महापुरुषों को नमन किया गया। संरक्षक राजा सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमें वीर सपूतों के कठिन बलिदानों के बाद मिली है। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनकर ही हम देश को पुनः 'सोने की चिड़िया' बना सकते हैं। संविधान की रक्षा हमारा कर्तव्य: इन्द्रपाल सिंह प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र' ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के बाद ही हमारी आजादी पूर्ण हुई। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान हमें समान अवसर और अधिकार देता है। इसकी रक्षा करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां छात्राओं में सोनिका, निशा यादव, उर्मिला, साक्षी राजा, सोनम और चांदनी कुशवाहा आदि ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद देश भक्ति गीतों और राधा-कृष्ण के भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। नाटक और कॉमेडी के जरिए छात्रों ने सामाजिक संदेश भी दिए। बच्चों की प्रतिभा देख ग्रामीणों ने नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। ये रहे मौजूद कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज प्रधानाचार्य रविशंकर कुशवाहा ने किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक मुन्नालाल कुशवाहा, भूपेन्द्र कुमार झाँ, संध्या यादव, तेजकुंवर सेन, शिवानी राजपूत, राजाभैया, प्रताप सिंह, अतुल सिंह, राजेन्द्र सिंह व धर्मवीर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।