सिंगरौली में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ जुड़वा तालाब से हुई सफाई की शुरुआत

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / मध्यप्रदेश में रविवार से "जल गंगा संवर्धन अभियान" की शुरुआत की गई, जो 30 जून तक चलेगा। इस अभियान की शुरुआत सिंगरौली जिले में जुड़वा तालाब की सफाई से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। अभियान का उद्देश्य न केवल जल स्रोतों की सफाई करना है, बल्कि लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और नागरिकों ने मिलकर स्वच्छता शपथ ली और भविष्य में जल स्रोतों की रक्षा के लिए सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिंगरौली विधायक श्री राम निवास शाह जी,पूर्व विधायक देवसर श्री सुभाष वर्मा जी,नगर निगम महापोर् श्रीमती रानी अग्रवाल जी, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडेय जी,विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह जी,वार्ड 40 पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल जी,वार्ड 12 पार्षद श्री संतोष शाह जी,वार्ड 19 पार्षद श्री आशीष बैस जी,वार्ड 21 पार्षद श्री कमलेश वर्मा जी,वार्ड 38 पार्षद श्री अनिल बैस जी की प्रमुख उपस्तिथि रही। नगर पालिक निगम से उपायुक्त श्री आर पी बैस,अभियान के नोडल अधिकारी श्री संतोष पांडेय,एसडीओ श्री एस एन द्विवेदी,स्वच्छता निरीक्षक श्री संतोष तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।