साइबर सेल की बड़ी कामयाबी: धोखाधड़ी के 2.86 लाख रुपये कराए वापस
गाँव खटौरा के गब्बर सिंह के साथ हुई थी ऑनलाइन ठगी, पुलिस की तत्परता से खाते में लौटी पूरी रकम
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित के लिए पुलिस देवदूत बनकर सामने आई। ललितपुर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित के खाते से उड़ाए गए 2,86,187 रुपये की पूरी धनराशि वापस करा दी है। अपनी डूबी हुई रकम वापस पाकर पीड़ित के चेहरे पर खुशी लौट आई और उसने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। क्या था मामला। जनपद के थाना सौजना अंतर्गत ग्राम खटौरा निवासी गब्बर सिंह पुत्र बाबूलाल राजपूत के साथ अज्ञात ठगों ने बैंकिंग धोखाधड़ी कर 2,86,187 रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में मुकदमा अपराध संख्या 13/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। ऐसे मिली सफलता साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण देव यादव और उपनिरीक्षक राहुल सिंह की टीम ने बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। पुलिस ने तत्काल संबंधित बैंकों और पेमेंट गेटवे (वित्तीय एजेंसियों) से संपर्क कर ठगी की गई रकम को होल्ड कराया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस ट्रांसफर करा दी गई। सावधानी ही बचाव है पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी बैंकिंग जानकारी या ओटीपी साझा न करें। यदि किसी के साथ धोखाधड़ी होती है, तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। "पुलिस की सक्रियता से मेरी मेहनत की कमाई वापस मिल गई। मैंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन साइबर सेल ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।" — गब्बर सिंह, पीड़ित