व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन काटने की मांग की

व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन काटने की मांग की

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

जंगीगंज। डीघ ब्लॉक के सोनैचा गांव निवासी दुर्गावती देवी ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर व्यक्तिगत ट्रांसफॉर्मर में विपक्षी का जोड़े गए बिजली कनेक्शन को काटने की मांग की है। सोनैचा गांव निवासी दुर्गावती देवी का आरोप है कि वर्ष 2018 में उन्होंने बिजली कनेक्शन लिया और जिसका नियमित बिल का भी भुगतान कर रही है, 2019 में का व्यक्तिगत खर्च से 10 केबी का ट्रांसफार्मर भी लगवाया। दुर्गावती देवी ने कहा कि विपक्षी लगातार व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेने के फिराक में रहते है और विवाद करते है। बीते वर्ष अक्टूबर में विवाद हुआ तो पुलिस ने सुलहनामा करा दिया लेकिन फिर विपक्षी मनमानी करते रहे। बीते सितम्बर माह में पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ कार्यवाही की। दुर्गावती ने अक्टूबर में जिलाधिकारी को पत्रक दिया लेकिन विद्युत विभाग और पुलिस के लोगों ने बुधवार को पहुंचकर ट्रांसफार्मर में कनेक्शन कर दिया। जिसको लेकर दुर्गावती ने गुरुवार को जिलाधिकारी को फिर पत्रक देकर व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर में विपक्षी का बिजली कनेक्शन को काटने की मांग की। इस मामले में अधिशासी अभियंता राजेश मौर्या ने बताया कि दोनों पक्षो आपसी विवाद है जिससे विपक्षी लोग दुर्गावती के घर के पास लगे के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन चाहते है जबकि विपक्षी के घर के पास भी एक ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन वहां से नही ले रहा है। हालांकि दुर्गावती ने कोई कागजात नहीं दिया है और विभाग में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, महिला जिस ट्रांसफार्मर को अपना बताती है वह सार्वजानिक ट्रांसफर्मर है।