एमपीएसपी संस्थापक समारोह की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंच, शोभायात्रा व अन्य व्यवस्थाओं को भव्य बनाने के निर्देश दिए।

एमपीएसपी संस्थापक समारोह की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा
एमपीएसपी संस्थापक समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

विभव पाठक

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) में आयोजित होने वाले संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम को व्यवस्थित, अनुशासित और प्रभावशाली रूप से आयोजित किए जाने को लेकर स्वयं मैदान में उतरे।

बुधवार शाम भाजपा पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ एनेक्सी भवन सभागार में बैठक समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां संस्थापक सप्ताह के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर थीं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मुख्य मंच की व्यवस्था देखी और यातायात व्यवस्था, अतिथि आगमन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम और सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने दर्शक दीर्घा, विद्यार्थियों के बैठने के निर्धारण, मुख्य अतिथियों के लिए बनाए गए विशेष ब्लॉकों, तथा शोभायात्रा के लिए सजाए गए विभिन्न विषयाधारित वाहनों का क्रमवार निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों और आयोजनकर्ताओं से कहा कि समारोह ऐसा हो जिसमें शिक्षा परिषद की प्रतिष्ठा के साथ-साथ अनुशासन की परंपरा भी परिलक्षित हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कार्यक्रम का संचालन सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित हो, तथा किसी स्तर पर अनावश्यक भीड़ या अव्यवस्था न होने पाए।

सीएम ने शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती की भी जानकारी ली, जिसमें मंच संचालन, व्यवस्था प्रबंधन, छात्रों की पंक्तिबद्धता, स्वागत प्रबंधन, वाहनों की निगरानी और शोभायात्रा के समन्वय से जुड़े उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा शामिल रही। उन्होंने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय हो और उसे समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह प्रतिवर्ष भव्य रूप से मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतियोगिताओं के साथ शोभायात्रा समारोह का प्रमुख आकर्षण होती है। इस वर्ष भी परिषद की विभिन्न इकाइयों—विद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों—के छात्र बड़ी संख्या में भव्य झांकियां और वाहन शोभायात्रा में शामिल कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी, संस्थाओं से जुड़े शिक्षणकर्मी, प्रशासनिक प्रभारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री को तैयारियों से अवगत कराया और समारोह को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह निरीक्षण न केवल आयोजनकर्ताओं के लिए एक मार्गदर्शन साबित हुआ, बल्कि इससे कार्यक्रम को भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायी रूप देने के प्रति उत्साह भी बढ़ा है।