मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद ग्रामीणों ने खजनी–सिकरीगंज मार्ग जाम किया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की और आरोपितों की तलाश तेज की।
गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी अंतर्गत ग्राम सैरो बनटोला में बीते 6 नवंबर को हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने खजनी–सिकरीगंज मार्ग को जाम कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बांसगांव जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात बहाल कराया।
बताया जा रहा है कि मृतक की गांव में कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। बीते 6 नवंबर को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की मौत की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ी। गुस्से में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और मौके पर अफसरों को बुलाने की मांग करने लगे।
थानाध्यक्ष बांसगांव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। देर शाम तक हालात सामान्य हो गए और जाम हटाया गया।