आठ वर्षों बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में 8 वर्षों बाद लोकतांत्रिक चुनाव। 14 फरवरी 2026 को मतदान, वरिष्ठ पत्रकार वागेश चंद श्रीवास्तव ने जारी की अधिसूचना।

आठ वर्षों बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी
वरिष्ठ पत्रकार वागेश चंद श्रीवास्तव गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी करते हुए

विभव पाठक /ब्यूरो चीफ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

गोरखपुर।

गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के इतिहास में आठ वर्षों बाद एक बार फिर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का ऐतिहासिक अवसर आया है। क्लब की आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से वर्ष 2026 के लिए कार्यकारिणी चुनाव कराए जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के सभी सदस्यों में सम्मानित वागेश चंद श्रीवास्तव द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही प्रेस क्लब में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व लगातार तीन चुनाव प्रशासन की देखरेख में संपन्न कराए गए थे। ऐसे में आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से चुनाव कराए जाने को संगठन के लिए लोकतांत्रिक परंपरा की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। पत्रकारों का मानना है कि यह कदम संगठन की स्वायत्तता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त करेगा।

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस क्लब के सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति अब पूरी तरह समाप्त हो गई है। स्पष्ट चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से न केवल भ्रम फैलाने वालों पर विराम लगेगा, बल्कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरी होगी।

चुनाव अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्राप्ति 30 एवं 31 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 01 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद 02 फरवरी 2026 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 03 फरवरी 2026 को नामांकन वापसी और वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नामांकन, जांच, वापसी, प्रत्याशियों की घोषणा सहित चुनाव से जुड़े सभी कार्य गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यालय, शास्त्री चौराहा, कलेक्ट्रेट रोड, गोरखपुर में संपन्न होंगे। साथ ही वैध सदस्यों की सूची 22 जनवरी को प्रेस क्लब के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार का विवाद न रहे।

इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि परिस्थितियों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन करने का अधिकार चुनाव अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगा।

आठ वर्षों बाद आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से कराए जा रहे इस चुनाव को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह है। सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न होगा तथा इससे संगठन को नई दिशा, मजबूती और ऊर्जा मिलेगी।