79वें स्वतंत्रता दिवस पर रुद्रपुर में तिरंगे की गूंज, आज़ादी के जश्न में डूबा नगर

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से लेकर स्कूल-कॉलेजों तक शान से लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दी देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां, शाम को 30 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा ने खींचा सबका ध्यान
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील क्षेत्र देशभक्ति की रंगों में सराबोर रहा। सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों तक तिरंगा पूरे शान और गौरव के साथ लहराया। राष्ट्रगान की गूंज और सलामी के बीच लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सुधा निगम व प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम, मदनपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आज़म डब्लू शेख ने झंडा फहराया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नीतीश कुमार गौरव, लिपिक गंभीर कुमार, सोनू समेत कई लोग मौजूद रहे। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुख उषा पासवान और बीडीओ एजाज अहमद, जबकि बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने तिरंगा फहराया।
निजी संस्थानों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण का उत्साह देखने लायक रहा। प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में एसडीओ चंदन जायसवाल व सीनियर साइंटिस्ट डॉ0 प्रत्युष कुमार भारत, रमा एकेडमी में प्रबन्धक साधना मणि त्रिपाठी, साहू राजाराम में पूर्व चेयरमैन सुभाष मद्धेशिया व सुमन देवी, जेएनएस अकादमी में चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम, इन्दिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा एवं प्रबंधक शिवानंद विश्वकर्मा, सेंट थॉमस स्कूल में प्रबंधक डैनी जॉर्ज, मातेश्वरी बाल विद्या मंदिर में प्रबंधक कृष्णा वर्मा, सीएल अकादमी उसरा बाजार में बबलू जायसवाल, कान्हा पब्लिक स्कूल लुअठही बाजार में संरक्षक अरुण त्रिपाठी, सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रधानाचार्य रोशन जायसवाल, रामजी सहाय पीजी कॉलेज में अध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। रामजी सहाय पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पांडेय व प्रबंधक डॉ. विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।