सरयू नदी का घटा जलस्तर , बाढ़ पीड़ितों ने ली राहत की सांस

सरयू नदी का घटा जलस्तर , बाढ़ पीड़ितों ने ली राहत की सांस

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी सरयू नदी का जल स्तर घटने लगा है।तराई क्षेत्र के घाघरा नदी के अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा गोबरहा तेलववारी बघौली इत्यादि गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बुधवार को सरयू नदी घाघरा का जल स्तर कम होने लगा तब बाढ से प्रभावित गांवों के लोगो ने राहत की सांस ली।उधर बाढ खंण्ड विभाग द्वारा करवाये जा रहे अनुरक्षण कार्यों को तेज कर दिया है। क्यों कि जब नदी टूटती है तब कटान की सम्भावना रहती है।बाढ खंण्ड के अधिकारी कटान से सम्भावित स्थलों पर अनुरक्षण कार्य तेजी के साथ करवाये जा रहें हैं।अधिशाषी अभियन्ता शशिकांत ने बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर डाउन हो रहा है अनुरक्षण कार्य करवाए जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने बताया है कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिए राजस्व टीम ने बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों का निरीक्षण कर बाढ चौकियों एंव राजस्व कर्मियों को एलर्ट कर दिया गया लेखपाल, राजस्व निरीक्षक बाढ की स्थिति अपडेट लगातार दे रहे हैं।